शिक्षक के अश्लील मैसेज भेजने पर एसडीओ ने की अभिभावक व स्कूल प्रशासन से बात

साहिबगंज: शहर के चौक बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल की अष्टम कक्षा की छात्रा को विद्यालय के शिक्षक द्वारा घर के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के मामले में डीसी के निर्देश पर मंगलवार को सदर एसडीओ जितेंद्र देव ने स्कूल पहुंचकर बारी-बारी से अभिभावकों, स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक से बात की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

साहिबगंज: शहर के चौक बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल की अष्टम कक्षा की छात्रा को विद्यालय के शिक्षक द्वारा घर के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के मामले में डीसी के निर्देश पर मंगलवार को सदर एसडीओ जितेंद्र देव ने स्कूल पहुंचकर बारी-बारी से अभिभावकों, स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक से बात की.

इसपर अभिभावक ने एसडीओ को छात्रा के घर के मोबाइल पर भेजे गये अश्लील मैसेज की सीडी व जांच का आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराया. अभिभावक ने एसडीओ से मांग किया कि उक्त आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाय. अभिभावक ने बताया कि इसकी शिकायत विद्यालय के प्राचार्य से करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बल्कि छात्रा और उसके भाई की पिटाई की गई.

इधर,एसडीओ जितेंद्र देव ने उनलोगों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. अभिभावक से मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य व शिक्षक से भी बात की हैं. एसडीओ जितेंद्र देव ने कहा कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जो सही होगा व जिला प्रशासन के उपायुक्त को दी जायेगी. जांच चल रही है.