ओके ::::: शार्ली एब्दो पत्रिका का पुतला फूंका

फांस में कार्टून छापने का मामलाफोटो नंबर 23 एसबीजी 20 हैकैप्सन: शुक्रवार को पुतला फूंकते लोग संवाददाता, साहिबगंज फ्रांस की साप्ताहिक पत्रिका शार्ली एब्दो में कार्टून छापने के विरोध में शुक्रवार को एलसी रोड पर लोगों द्वारा शाली एब्दो पत्रिका का पुतला दहन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर ने कहा कि मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

फांस में कार्टून छापने का मामलाफोटो नंबर 23 एसबीजी 20 हैकैप्सन: शुक्रवार को पुतला फूंकते लोग संवाददाता, साहिबगंज फ्रांस की साप्ताहिक पत्रिका शार्ली एब्दो में कार्टून छापने के विरोध में शुक्रवार को एलसी रोड पर लोगों द्वारा शाली एब्दो पत्रिका का पुतला दहन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर ने कहा कि मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. वक्ताओं ने फ्रांस सरकार से शार्ली एब्दो पर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग की. अवसर पर अमजद कादरी, जहांगीर, आसिफ इकबाल, हाफीज फैसल, आसिफ, मास्टर मजीद, इमरान, खुर्शीद, सादिक अमीन, वसीम, गुड्डू, कलाम, जसीम सहित कई लोग उपस्थित थे.