आदर्श बूथ को जल्द चिह्नित करें: एसडीओ

प्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव की तैयारी को रविवार को एसडीओ जीतेंद्र देव ने अपने आवास स्थित गोपनीय कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. एसडीओ ने सभी को अपने-अपने क्षेत्र के आदर्श बूथ चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वैसे बूथ जिसमें सभी सुविधाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव की तैयारी को रविवार को एसडीओ जीतेंद्र देव ने अपने आवास स्थित गोपनीय कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. एसडीओ ने सभी को अपने-अपने क्षेत्र के आदर्श बूथ चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वैसे बूथ जिसमें सभी सुविधाओं उपलब्ध हो उसे आदर्श बूथ बनाया जायेगा. साथ ही क्रिटिकल, अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार, रोशन साह, गौतम कुमार, नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी राजेंद्र दास, मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी आदि थे…………फोटो नंबर 9 एसबीजी 8 हैकैप्सन: शनिवार को अपने आवास पर बैठक करते एसडीओ जीतेन्न्र देव