ओके ::::::: पटवन के लिए बने तालाब व कुएं चिढ़ा रहे मुंह
मानकों की अनदेखी के कारण नहीं ठहरता पानीरबी फसल की सिंचाई को किसान हो रहे हलकानसंवाददाता, साहिबगंज प्रखंड के कई गांवों के गड्ढे में तालाब एवं नाला में नाला बना देने के बावजूद इनमें पानी नहीं रहने से किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है. किसान लाखों […]
मानकों की अनदेखी के कारण नहीं ठहरता पानीरबी फसल की सिंचाई को किसान हो रहे हलकानसंवाददाता, साहिबगंज प्रखंड के कई गांवों के गड्ढे में तालाब एवं नाला में नाला बना देने के बावजूद इनमें पानी नहीं रहने से किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है. किसान लाखों की लागत से सिंचाई के लिए बने इन तालाबों व कुओं में सिंचाई के समय पानी नहीं होने के पीछे इनका निर्माण में मानकों की अनदेखी बताते हैं. किसान जय किशन सिंह, मुनीलाल सिंह, सरोज पासवान, महेश रजक आदि का कहना है बीस पच्चीस साल पहले जो तालाब खुदवाए गये थे और पिछले कई सालों से बेकार हो गए है. शोभनपुर पूर्व पंचायत में मनरेगा तहत बने तालाबों, कुओं में पानी नहीं होने से किसानों को गेहूं के पटवन के लिए दूर से पानी लाना पड़ रहा है. जबकि खेतों के आसपास सिंचाई के लिए बने कूप, तालाब शोभा की वस्तु बन किसानों को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं.
