झारखंड बना लूटखंड

सीपीआइएम की प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन में वृंदा करात ने कहा बरहरवा : राज्य की दुर्दशा से अब यह स्पष्ट हो चुका है कि यह झारखंड नहीं लूटखंड हो गया है. पूर्व में भाजपा की सरकार व वर्तमान में झामुमो-कांग्रेस की सरकार दोनों जुड़वा भाई है. उक्त बातें सीपीआइएम के पोलित ब्यूरो सदस्या वृंदा करात ने कही. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2014 5:44 AM

सीपीआइएम की प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन में वृंदा करात ने कहा

बरहरवा : राज्य की दुर्दशा से अब यह स्पष्ट हो चुका है कि यह झारखंड नहीं लूटखंड हो गया है. पूर्व में भाजपा की सरकार व वर्तमान में झामुमो-कांग्रेस की सरकार दोनों जुड़वा भाई है. उक्त बातें सीपीआइएम के पोलित ब्यूरो सदस्या वृंदा करात ने कही. श्रीमति करात बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में सीपीआइएम द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में आयोजित महाधरना को बुधवार को संबोधित कर रही थी.

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की नयी सरकार अपने को गरीबों की सरकार कह रही है मगर केंद्र में सरकार बनने के बाद अब तक झारखंड के गरीब जनता को पलट कर देखने का काम तक नहीं किया है. ऐसे सरकार से बहुत ज्यादा उम्मीद करना बेईमानी होगी. आपूर्ति विभाग में जिस तरह की लूट मची है इसके बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. महाधरना पर बैठे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जब तक ऐसे भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तब तक शांत नहीं रहेंगे. मौके पर राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुरजीत सिन्हा, प्रकाश विप्लव, मो इकबाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version