35 महिला दर्जी प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र

साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से चलने वाले 30 दिवसीय महिला दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राज्य निदेशक अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर तथा आरसेटी निदेशक राजीव रंजन वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने कहा कि आज के युग में स्वरोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 4:48 AM

साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से चलने वाले 30 दिवसीय महिला दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राज्य निदेशक अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर तथा आरसेटी निदेशक राजीव रंजन वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने कहा कि आज के युग में स्वरोजगार ज्यादा प्रासंगिक है. इस परिपेक्ष्य में आरसेटी द्वारा 35 महिला प्रशिक्षणार्थियों को टेलरिंग की ट्रेनिंग दिया जाना एक सराहनीय कदम है.

आरसेटी निदेशक राजीव रंजन वर्मा ने सफल उद्यमी बनने के लिये दक्षता, बाजार प्रबंधन, समय प्रबंधन, सर्वे तथा समस्या निवारक के संबंध में जानकारी दी. बोरियो, बरहेट, बरहरवा, पतना, तालझारी तथा साहिबगंज के कुल 35 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. दर्जनों प्रशिक्षक उपस्थित थे.