सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

सिल्ली-बुंडू मार्ग में पटका शीतल छाया होटल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिल्ली थाना अंतर्गत डोमनडीह निवासी सुभाषचंद्र महतो के पुत्र नीलंबर महतो (28) की शुक्रवार को मौत हो गयी.

By VISHNU GIRI | December 5, 2025 7:47 PM

सिल्ली.

सिल्ली-बुंडू मार्ग में पटका शीतल छाया होटल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिल्ली थाना अंतर्गत डोमनडीह निवासी सुभाषचंद्र महतो के पुत्र नीलंबर महतो (28) की शुक्रवार को मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक नीलंबर महतो गुरुवार रात करीब 9:30 बजे सिल्ली से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट आने से सड़क पर गिर गया. घायल अवस्था में उसे गश्ती पुलिस दल ने सिल्ली अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है