सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी.

By VISHNU GIRI | December 23, 2025 8:35 PM

सिल्ली. सिल्ली पतराहातु पर बंता हजम के समीप मंगलवार की शाम करीब आठ बजे के करीब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. जहां कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सिल्ली पुलिस ने घायल को सिल्ली सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मृतक की पहचान राहे थाना अंतर्गत दुलमी गांव निवासी 25 वर्षीय सोमरा मुंडा के रूप में किया गया. जानकारी के मुताबिक सोमरा मुंडा सोनाहातू बाजार में अपने दोस्तों के साथ बैठा था, इसी बीच उसके एक रिश्तेदार का फोन आया कि सिल्ली के लोवादाग के समीप वे जाम में पिछले तीन घंटे से फंसे हुए हैं. सूचना पाते ही सोमरा अपने एक दोस्त की कार लेकर रिश्तेदार को लेने निकल गया. रास्ते में हजाम गांव के समीप संतुलन बिगड़ने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. गौरतलब है कि इलाके में सोमवार को सड़क दुघर्टना में ये तीसरी मौत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है