Ranchi News : मां आदि शक्ति की पूजा, भजनों पर झूमे लोग

सहज योग ध्यान केंद्र मनातू में कार्यक्रम

By SUNIL PRASAD | June 9, 2025 12:11 AM

रांची. विश्व निर्मल धर्म के तत्वावधान में रांची स्थित सहज योग ध्यान केंद्र मनातू में मां आदि शक्ति की पूजा की गयी. केंद्र के भाई-बहनों द्वारा माताजी निर्मला देवी की आदिशक्ति स्वरूप की पूजा कर भजन प्रस्तुत किया गया. सहजी गोकुल मोहाता, राजू सोमानी, बृज मिश्रा, बसंत दास, जगदीश महतो सहित अन्य ने बताया कि मां आदिशक्ति का स्वरूप अत्यंत निर्मल है. इनकी प्रार्थना से समस्त मानव जाति का कल्याण संभव है. उन्होंने बताया कि 15 से 21 जून तक सहज योग ध्यान से संबंधित अनेक सत्र राज्य के विभिन्न कॉलेजों, संस्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है