Ranchi News : महिला का एमएमएस तैयार कर वायरल किया, केस दर्ज

Crime News : चुटिया थाना क्षेत्र निवासी एक शादीशुदा महिला का एमएमएस तैयार कर इसे वायरल करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 12:15 AM

रांची. चुटिया थाना क्षेत्र निवासी एक शादीशुदा महिला का एमएमएस तैयार कर इसे वायरल करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता की शिकायत पर चुटिया थाना की पुलिस ने मांडर निवासी नवल साहू और मिलोनी बाजारा नामक एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला के अनुसार, उसके पति मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से हमेशा मारपीट करते हैं. इस वजह से महिला अपने पति को रिनपास में भर्ती कर इलाज भी कर चुकी है. इसी दौरान आरोपी नवल साहू महिला के संपर्क में आया और शिकायतकर्ता को झांसा देकर वीडियो कॉल करने के लिए कहा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर एमएमएस तैयार कर लिया.

व्हाट्सऐप पर मिला वीडियो, तो मिली जानकारी

यह वीडियो हाल में मिलोनी बाजारा नामक महिला के जरिये शिकायतकर्ता महिला को व्हाट्सऐप पर मिला. तब महिला को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद महिला ने घटना को लेकर नवल साहू से पूछताछ की. तब नवल साहू ने कहा कि उसने मिलोनी बाजारा के कहने पर ही वीडियो तैयार किया था. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार अब उसके वीडियो को कई लोगों को भेजकर वायरल किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है