Ranchi news : फुटेज में न्यू मार्केट चौक तक बच्ची के साथ दिखी महिला, मौसी ने कहा खुद दिया बच्ची को

पुलिस ने रातू रोड न्यू मार्केट चौक तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:36 AM

रांची. सदर अस्पताल में जन्मी नवजात बच्ची के अपहरण केस में बुधवार को लोअर बाजार पुलिस की टीम ने रातू रोड न्यू मार्केट चौक तक लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की. फुटेज में बच्ची और उसकी मौसी के अलावा एक अन्य महिला नजर आयी है. पुलिस इससे आगे का सीसीटीवी तलाशने का प्रयास कर रही है. जांच के बाद पुलिस ने जब बच्ची की मौसी सुकुरमुनी देवी से पूछताछ की, तो उसने कहा कि खुद से बच्ची को दूसरी महिला की गोद में दिया था. इसके बाद वह महिला के साथ न्यू मार्केट चौक तक गयी थी. लेकिन उस महिला का नाम और पता नहीं जानती है. बच्ची की मौसी के लगातार बयान बदलने की वजह से पुलिस को बच्ची की तलाश करने में काफी परेशानी हो रही है.

बच्ची के पिता ने कराया था केस

उल्लेखनीय है कि बच्ची के अपहरण को लेकर मंगलवार को उसके पिता ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि सोमवार की रात बच्ची अपनी मौसी की गोद में खेल रही थी. इसी दौरान एक महिला आयी. वह बच्ची को खेलाने के बहाने लेकर अस्पताल से बाहर निकली और भाग गयी. महिला के पीछे बच्ची की मौसी भी भागी. चीखी-चिल्लायी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया. लेकिन पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पता लगा कि बच्ची को उसकी मौसी ही गोद में लेकर बाहर निकली थी और सर्जना चौक होते हुए मेन रोड हनुमान मंदिर से वापस अल्बर्ट एक्का चौक तक आयी. सुकुरमुनी देवी के साथ एक अन्य महिला भी थी. यहां के आगे का सीसीटीवी नहीं मिलने पर पुलिस ने बच्ची की मौसी से फिर पूछताछ की. तब उसने कहा कि अल्बर्ट एक्का के समीप मंदिर में प्रणाम करने के लिए रुकी थी. इस दौरान बच्ची को दूसरी महिला को गोद में पकड़ने के लिए दी थी. लेकिन वह महिला बच्ची को लेकर वहां से भाग निकली. पुलिस ने जांच में बच्ची की मौसी के साथ एक अन्य महिला को न्यू मार्केट तक ट्रैक किया. इसके बाद फिर बच्ची की मौसी से पूछताछ की. जिसके बाद सुकुरमुनी देवी ने कहा कि बच्ची का अपहरण नहीं हुआ था. वह खुद न्यू मार्केट चौक के पास बच्ची को दूसरी महिला को दी थी. जिसके बाद वह अनजान महिला बच्ची को लेकर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है