Weather Forcast In Jharkhand : झारखंड में येलो अलर्ट जारी, पढ़ें राज्य में अगले 3 से 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया गाइड लाइन

weather in ranchi tomorrow : मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बदले हुए मौसम का असर मध्य, उत्तर और दक्षिण झारखंड में सबसे अधिक होगा. चतरा, पलामू, लोहरदगा, लातेहार, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है.

By Prabhat Khabar | February 17, 2021 9:09 AM

jharkhand weather forecast, yellow alert in jharkhand, IMD forecast in jharkhand रांची : झारखंड में सरस्वती पूजा के दिन ही मौसम बदला. मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. मंगलवार को राजधानी में भी करीब एक मिमी बारिश हुई. मौसम केंद्र (रांची) ने 19 फरवरी तक राज्य में कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम केंद्र ने ओलावृष्टि को लेकर येलो एलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, 20 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है.

मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बदले हुए मौसम का असर मध्य, उत्तर और दक्षिण झारखंड में सबसे अधिक होगा. चतरा, पलामू, लोहरदगा, लातेहार, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है.

आज और कल होगी हल्की बारिश :

मौसम केंद्र के अनुसार, 17 और 18 फरवरी को करीब-करीब पूरे झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. लोगों से एलर्ट रहने को कहा है. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गयी है.

IMD jharkhand guidelines : गाइडलाइन जारी

पेड़ और बिजली के खंभे के नीचे या आसपास नहीं जायें

खेतों में जाना हो, तो मौसम सामान्य होने का इंतजार करें

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version