Ranchi News : पाहन टोली में पक्षियों के लिए रखा जलपात्र
संत जेवियर्स कॉलेज के एनएसएस का विशेष शिविर
रांची. संत जेवियर्स कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत रविवार को पाहन टोली नामकुम में हुई. शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गांव में पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये. पूरे गांव में गौरैया जलपान पात्र स्थापित किया, ताकि पक्षियों को गर्मी में पानी मिल सके. यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गयी. इसके बाद स्वयंसेवकों ने 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों की स्कूल में उपस्थिति का सर्वेक्षण किया. इसके आधार पर स्कूल नहीं जानेवाले बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने का संकल्प लिया गया. शिविर में प्रोग्राम अफसर अनिर्बान गुप्ता सहित कई स्वयंसेवक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
