एनएच-75 पर अतिक्रमण कर दुकान लगानेवालों को चेतावनी

तू में एनएच-75 के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगानेवालों पर अब एनएचआई कानूनी कार्रवाई करेगा.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | November 11, 2025 10:00 PM

प्रतिनिधि, रातू.

रातू में एनएच-75 के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगानेवालों पर अब एनएचआई कानूनी कार्रवाई करेगा. एनएचएआई के कर्मियों ने मंगलवार को रातू चट्टी, काठीटांड़ चौक समेत एनएच के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को शख्त हिदायत दी कि वे बिना किसी परमिशन के दुकान नहीं लगायें. ज्ञात हो कि विभाग द्वारा पिछले दो दिनों से एनएच-75 की साफ-सफाई की जा रही है. डिवाइडर में लगे पौधे की छंटनी की जा रही है. सड़क में अवैध तरीके से रखे गिट्टी बालू को भी हटाया जा रहा है. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे नाली के पार से ही अपनी दुकानों को लगाये. ऐसा नहीं करना आदेश का उल्लंघन होगा और वैसे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गौलतलब हो कि एनएच 75 के किनारे दुकानदार सड़क को 10 फिट तक अतिक्रमित कर अपनी दुकानें लगा देते हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी होती है और जाम की नौबत आ जाती है. सड़क के किनारे मकान बनाकर रह रहे लोग सड़क के किनारे ही गिट्टी, ईंट व बालू आदि सामग्री गिराकर सड़क के एक भाग को अवरुद्ध कर दे रहे हैं. ऐसे में दुर्घटनाएं हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है