Ranchi News: गढ़वा : गोदाम प्रबंधक यूपी में ससुराल से हुआ गिरफ्तार

गढ़वा में खाद्यान्न गबन के आरोपी जनसेवक सह सहायक गोदाम प्रबंधक राजीव कुमार को पुलिस ने गुरुवार की रात में गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT GOPAL JHA | October 25, 2025 12:34 AM

रांची. गढ़वा में खाद्यान्न गबन के आरोपी जनसेवक सह सहायक गोदाम प्रबंधक राजीव कुमार को पुलिस ने गुरुवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. राजीव कुमार पर केतार गोदाम से 9003 क्विंटल खाद्यान्न गबन करने का आरोप है. आरोपी को केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने उसके ससुराल छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर से गिरफ्तार किया. गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से राजीव मोबाइल बंद कर अलग-अलग ठिकानों में छिपकर रह रहा था.

सहायक गोदाम प्रबंधक को कर दिया था निलंबित

गढ़वा डीएसओ द्वारा की गयी जांच में केतार गोदाम से 9003 क्विंटल राशन गायब मिला था. यह खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर के बाद गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव ने सहायक गोदाम प्रबंधक राजीव कुमार को निलंबित कर दिया था और कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार को कार्यमुक्त कर दिया था. डीसी के निर्देश पर 11 अक्तूबर को सीओ प्रशांत कुमार ने केतार थाना में राजीव कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने मामले की सघन जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने राजीव कुमार का लोकेशन ट्रेस कर लिया, फिर उसे वाड्राफनगर स्थित उसके ससुराल से गुरुवार की रात में गिरफ्तार कर लिया. उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है