सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण

सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार का आयोजन किया गया

By VISHNU GIRI | November 28, 2025 6:33 PM

सिल्ली.

सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार का आयोजन किया गया. आयोजन में प्रखंड के सिल्ली, लुपुंग, मुरी पश्चिमी व मुरी पूर्वी पंचायतों के लोग शामिल हुए. दरबार में जनवितरण, पेंशन, स्वास्थ्य, पीएचइडी, जेएसएलपीएस, राजस्व, कृषि एवं पशुपालन, विधिक सेवा, अबुआ आवास, पीएम आवास सहित प्रखंड के सभी विभागों जनता दरबार में के स्टाॅल लगाये गये थे. सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास के मिले. अबुआ एवं पीएम आवास योजना का साइट नहीं खुलने से लोगों को काफी परेशानी हुई. अधिकतर समय ऑनलाइन काम नहीं हुआ, केवल फार्म जमा लिये गये. विधायक अमित कुमार महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा देवी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी देवी भी जनता दरबार में मौजूद थे. कार्यक्रम में बीडीओ, सीओ, पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित सभी जन प्रतिनिधियों ने योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है