फर्जी केस को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

मुरगू के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को रातू थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगायी

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | March 21, 2025 9:39 PM

रातू.

मुरगू के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को रातू थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगायी. गौरतलब हो कि मुरगू निवासी पंकज तिवारी की पत्नी रूपम रानी ने गांव के ही रामानंद तिवारी, अविनाश लकड़ा, अमर सिंह व अजय मिर्धा के खिलाफ रातू थाने में 19 मार्च को कांड संख्या 124/25 दर्ज करायी है. ग्रामीण उक्त केस को पूर्ण रूप से फर्जी बता रहे हैं. ग्रामीण शुक्रवार की दोपहर में थानेदार आरएन सिंह से मिलने पहुंचे. लेकिन, श्री सिंह से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि रामानंद तिवारी की मौजा बेलांगी में 5.19 एकड़ खतियानी जमीन है. इस पर वर्षों से उनका दखल-कब्जा है. उक्त भू-खंड पर जमीन कारोबारियों की नजर है. फर्जी दस्तावेज के जरिये अंचल कार्यालय से उसका दाखिल-खारिज भी करा लिया गया है. इसके विरुद्ध श्री तिवारी ने एसडीओ कोर्ट में वाद संख्या एम 150/25 और व्यवहार न्यायालय में ओएस 27/25 दायर किया है, जो विचाराधीन है. श्री तिवारी की अर्जी पर सदर एसडीओ ने फिलहाल धारा 144 लगा दिया है. बावजूद जमीन कारोबारी उक्त जमीन पर कब्जा करने की फिराक में हैं. ग्रामीण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है