Ranchi News : पैक्ड डेयरी उत्पादों का करें उपयोग : एमडी
जेएमएफ ने मनाया विश्व दुग्ध दिवस
रांची. झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ ( जेएमएफ) एवं इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आइडीए) के इस्टर्न जोन एवं झारखंड चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया. मेधा डेयरी के होटवार स्थित प्लांट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जेएमएफ के एमडी जयदेव बिस्वास ने कहा कि अधिक-से-अधिक लोग पैक्ड डेयरी उत्पादों का उपयोग करें. यह एफएसएसएआइ की शुद्धता एवं गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप बनाया जाता है. जेएमएफ ने 2.50 लाख लीटर प्रतिदिन दूध संकलन के आंकड़े को पार कर लिया है. यह यहां के दुग्ध उत्पादकों एवं राज्य के लिए खुशी की बात है.
मेधा डेयरी से जुड़ें किसान : जीएम
अध्यक्षता आइडीए, झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष सह जेएमएफ के महाप्रबंधक पवन कुमार मारवाह ने की. श्री मारवाह ने कहा कि इस बार विश्व दुग्ध दिवस लेट्स सेलिब्रेट द पावर ऑफ डेयरी विषय पर केंद्रित है. यह विषय दुग्ध उत्पादों की बहुआयामी शक्ति को रेखांकित करता है. उन्होंने झारखंड के किसानों को दूध से जुड़े व्यवसाय और खास कर मेधा डेयरी से जुड़ने का आह्वान किया. इस दौरान श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर सेल्स एवं मार्केटिंग के ग्रुप हेड अमृतेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के ग्रुप हेड और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
