Ranchi News : यूपीएससी पीटी आज

21800 परीक्षार्थी होंगे शामिल

By SUNIL PRASAD | May 24, 2025 7:41 PM

रांची. यूपीएससी पीटी 25 मई को राजधानी के 48 केंद्रों पर होगी. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गयी. परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. परीक्षा में लगभग 21800 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सुबह सात बजे से शुरू हो जायेगा.

परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ न लायें

पूरी तरह जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी. परीक्षार्थी समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जायें. एडमिट कार्ड से पहचान पत्र का मिलान जरूरी है. परीक्षार्थी किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ न लायें.

इन्हें बनाया गया है ऑब्जर्वर

ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, पर्यटन व कला संस्कृति सचिव मनोज कुमार व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह को एग्जामिनेशन ऑब्जर्वर बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर की दूरी तक बीएनएसएस की धारा 163 लागू करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है