बेमौसम बारिश से धान व सब्जी किसानों को भारी नुकसान की आशंका

सिल्ली मुरी एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से कृषि कार्य प्रभावित हो गया है.

By VISHNU GIRI | October 29, 2025 6:17 PM

सिल्ली. सिल्ली मुरी एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से कृषि कार्य प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण खेतों में पकने की अवस्था में खड़े धान की बालियों को नुकसान पहुंचा है। लगातार पानी जमा होने से धान सड़ने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। वहीं लहसुन, पालक सहित कई हरी सब्जियों की खेती पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान की आशंका गहरा गयी है. स्थानीय किसान मोहन कोइरी एवं रेशा कोइरी ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में पालक की खेती के साथ-साथ लहसुन की रोपाई भी की थी, लेकिन अचानक हुई बारिश से फसलें खराब होने लगी हैं. किसानों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह खराब रहा, तो तैयार फसलें कटने से पहले ही नष्ट हो सकती हैं. किसानों ने सरकार एवं कृषि विभाग से निरीक्षण कर उचित मुआवजा एवं तकनीकी सलाह उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके और आगामी खेती कार्य प्रभावित न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है