Ranchi news : होटल अशोक के कर्मियों के साथ हो रहा अन्यायपूर्ण व्यवहार : लीलाधर

होटल अशोक के कर्मियों ने 15 को धर्म परिवर्तन की दी चेतावनी. सरकार से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की मांग की गयी.

By RAJIV KUMAR | April 13, 2025 8:22 PM

रांची. डोरंडा स्थित होटल अशोका के कर्मियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी दी है. इस बाबत एचइसी हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव एवं इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने कहा कि यूनियन की बैठक में होटल अशोका के कर्मियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गयी. यह प्रतिष्ठान आइटीडीसी, बीएसटीडीसी तथा झारखंड सरकार का संयुक्त उपक्रम है, जो वर्तमान में संकट के दौर से गुजर रहा है. श्री सिंह ने कहा कि होटल रांची अशोक के कर्मचारियों के साथ हो रहा व्यवहार अन्यायपूर्ण है और यह मानवता के मूल सिद्धांतों के विरुद्ध है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने 15 अप्रैल को धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है, जो अत्यंत चिंताजनक और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला विषय है. उन्होंने झारखंड सरकार से इस मामले में सकारात्मक कदम उठाने की अपील की. यदि राज्य सरकार उचित आर्थिक सहायता प्रदान करे, तो होटल की गतिविधियां पहले की तरह सुचारू रूप से प्रारंभ हो सकती हैं. इससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी. श्री सिंह ने होटल के कर्मचारियों से कहा कि वे धर्म परिवर्तन जैसे कदम उठाने से बचें और संयम रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है