जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन घायल

थाना क्षेत्र के आमटांड़ में विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | December 6, 2025 8:53 PM

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के आमटांड़ में विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिससे दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी आमटांड़ की नीलू कुमारी पिता काली मिर्धा ने करायी है, जिसमें गांव के ही गुड्डू मिर्धा, शिला देवी, विशाल मिर्धा, राजेंद्र मिर्धा, रवि सोनी, शिवम तिवारी व सौरभ कुमार समेत अन्य दस को आरोपी बनाया गया है. दूसरी प्राथमिकी आमटांड़ के ही शिला देवी पति बलभद्र मिर्धा ने करायी है, जिसमें गांव के ही काली मिर्धा, शिव मिर्धा, सागर मिर्धा, बबलू मिर्धा, शिवम मिर्धा, अजय मिर्धा, रंजीत मिर्धा, राजेश मिर्धा, राकेश मिर्धा, नीरज मिर्धा, सीमा देवी, तरंग देवी, रेशमी देवी, पूजा देवी, प्रीति देवी, मिंगी देवी, नीलू कुमारी एवं सारो देवी समेत अन्य 50 को आरोपी बनाया गया है. दोनों प्राथमिकी में घटना शुक्रवार रात नौ बजे की बतायी गयी है. दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर रात में घर घुसकर लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है