Ranchi News : एचइसी प्रबंधन से यूनियन की वार्ता, कई मुद्दों पर बनी सहमति

20 मई को मांगों को लेकर मुख्यालय मार्च करेगा यूनियन

By SUNIL PRASAD | May 16, 2025 1:00 AM

रांची. हटिया मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष भवन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को एफएफपी शेड में बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी गयी. अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधन ने 2012 बैच के तकनीकी स्थायी मजदूरों का प्रोबेशन आदेश निकालने पर सहमति जतायी है. प्लांटों से रिपोर्ट मंगाकर आदेश निकालने की बात कही है. वर्ष 2018 बैच के तकनीकी मजदूरों के प्रमोशन पर प्रबंधन ने बताया कि प्रमोशन पर रोक चेयरमैन ने लगाया है. इस पर यूनियन की ओर से कहा गया कि जल्द इस पर निर्णय नहीं लिया गया, तो कोर्ट में याचिका दायर की जायेगी. वहीं वेतन भुगतान पर कहा गया कि भिलाई और एनसीएल से पैसा आने पर भुगतान किया जायेगा. यूनियन ने पूछा कि कितने दिन इंतजार करना पड़ेगा, तो कहा गया कि 10 दिनों के अंदर भुगतान होगा. कैंटीन सुविधा पर जून माह में कदम उठाने की बात कही गयी. सप्लाई कर्मियों को 26 दिनों की मजदूरी देने के सवाल पर कहा गया कि ऐसा किया जा रहा है. इस पर यूनियन की ओर से कहा गया कि श्रम विभाग से प्रबंधन जानकारी ले, यह गलत है. बैठक में 20 मई को मांगों को लेकर जुलूस निकालने व प्रबंधन को मांगपत्र सौंपने की बात कही गयी. 15 दिनों के अंदर प्रबंधन द्वारा बातचीत कर हल नहीं निकालने पर श्रम विभाग से हस्तक्षेप करने की मांग करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version