Ranchi News : विचाराधीन कैदी की रिम्स में मौत

उपायुक्त के आदेश पर रात में हुआ पोस्टमार्टम

By SUNIL PRASAD | May 11, 2025 10:16 PM

रांची/खूंटी. खूंटी उपकारा में बंद विचाराधीन कैदी की रविवार को रिम्स के कॉर्डियोलॉजी विभाग में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह छह मई से रिम्स में भर्ती था. उपायुक्त के आदेश पर रात में ही पोस्टमार्टम किया गया. मृतक मुरहू थाना क्षेत्र के कटहल टोली निवासी सामु पाहन (56 वर्ष) अफीम के साथ गिरफ्तार हुआ था. उसे एनडीपीएस के एक मामले में खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह खूंटी उपकारा में 2019 से बंद था. जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को उसे कमजोरी की शिकायत पर सदर अस्पताल, खूंटी में भर्ती किया गया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है