Cricket : सरायकेला खरसावां व हजारीबाग ने जीते अपने-अपने मैच

अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:39 AM

बोकारो.

बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये. सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये मैच में सरायकेला खरसावां की टीम ने जमशेदपुर की टीम को 13 रनों से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सरायकेला खरसावां की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से माधव गुप्ता ने 60, हनी चौधरी ने 53, सुयश मिश्रा ने 24 व यीशु आर्यन ने 20 रन बनाये. गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से एस प्रकाश राव ने 31 रन देकर तीन व रवि शर्मा ने 24 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर की टीम 49.2 ओवर में 234 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से रवि शर्मा ने 79, रॉबिन पीटर ने 33 व रिशु सिंह चौहान ने 25 रन बनाये. गेंदबाजी में सरायकेला खरसावां की ओर से मनीष यादव ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि सुयश मिश्रा व मोहक राज को दो-दो विकेट मिला. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए जमशेदपुर के रवि शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य राजीव मोहन ने दिया.

वहीं

सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में हजारीबाग की टीम ने पाकुड़ की टीम को 54 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 251 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से अभिजीत ने नाबाद 137 व निशांत कुमार ने 67 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में पाकुड़ की ओर से मो. अख्तरुल शेख ने 70 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए पाकुड़ की टीम 41.2 ओवर में 197 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से तुषार घोष ने 39, सिंटू कुमार यादव ने 33, राहुल कुमार व अख्तरुल शेख ने 23 – 23 रन बनाए. गेंदबाजी में हजारीबाग की ओर से बासुकीनाथ तिवारी ने 49 रन देखकर तीन विकेट लिये. जबकि संदीप कुमार व प्रभात कुमार ने दो-दो विकेट लिया. मैच में शानदार नाबाद शतक के लिए हजारीबाग के अभिजीत को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य अजय कुमार ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है