महिला से जेवर ले भागे दो ठग

थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | December 17, 2025 10:08 PM

रातू.

थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. महिला से दो ठगों ने बुधवार को दोपहर करीब दो बजे जेवरात मंगाकर साफ करने की बात कही. दोनों युवकों की बातों में आकर महिला कीमती जेवर लेकर आयी. इसके बाद ठगों ने सभी गहने लाने को कहा. ठगों के झांसे में आकर महिला फिर से घर के अंदर गहना लाने गयी. इसी बीच दोनों ठग सारा आभूषण लेकर भाग निकले. इसके बाद मामले की जानकारी रातू थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ ठगों की तलाश में जुट गयी है. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने लोगों से सतर्क रहने और अनजान लोगों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है.

दिनदहाड़े दो बजे दो शातिरों ने उड़ाये गहने

रातू थाना क्षेत्र के बिजुलिया की घटना

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है