Ranchi News : दो दिवसीय ईद मेला आज से, तैयारी पूरी

Ranchi News : फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय ईद मेला का आयोजन 26 और 27 फरवरी को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:28 AM

रांची. फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय ईद मेला का आयोजन 26 और 27 फरवरी को होगा. यह ईद मेला मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा हॉल में लगाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. मेला सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक लगेगा. यह जानकारी मंगलवार को फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वीमेन एसोसिएशन की डायरेक्टर खुशबू खान ने दी.

कुल 50 स्टॉल लगाये जा रहे

उन्होंने कहा कि मेला में कुल 50 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. मेला का उद्घाटन बुधवार को दिन के 11:00 बजे गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ रूमाना रहमान करेंगी. ईद मेला में कपड़े, जूते-चप्पल, कॉस्मेटिक, डिजाइनर कपड़े, दैनिक पहनावे, हिजाब, अबाया, जूते चप्पल, मसाले, शृंगार सामग्री और सजावट के सामान उपलब्ध होंगे. मेला में छोटे बच्चों के लिए खेल और कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. खाने-पीने के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. मौके पर फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वीमेन की नसरीन रिजवी, सादिया फुजैल, शरमीन हुसैन और बबिया शेखर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है