काॅमरेड मिथिलेश सिंह को डकरा में श्रद्धांजलि दी गयी

वीआईपी क्लब डकरा में मंगलवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) द्वारा शोकसभा आयोजित कर कॉमरेड मिथलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 9:15 PM

डकरा. वीआईपी क्लब डकरा में मंगलवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) द्वारा शोकसभा आयोजित कर कॉमरेड मिथलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. संगठन एवं अन्य लोगों ने कहा कि मिथिलेश सिंह ने विपरीत दौर में वामपंथी विचारों से मजदूर और किसानों की लड़ाई लड़ी और उनकी आवाज को बुलंद किया. श्रमिकों के शोषण के विरुद्ध वे जीवन पर्यन्त खड़े रहे. काॅरपोरेट घरानों के शोषण-दोहन के खिलाफ हक अधिकार के आवाज बुलंद की, जिसके कारण उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा. अध्यक्षता इरफान खान, ने की. संचालन संतोष मेहता और धन्यवाद ज्ञापन तौहिद अंसारी ने किया. इस अवसर पर यूनियन के जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू,जंगबहादुर राम, अशोक राम, केसीकांत मिश्रा, दर्शन गंझू, अख़्तर खान, अमर भोक्ता, कामेश्वर गंझू, जावेद खान, मिथलेश पासवान, फ़ारूख़ अंसारी, मेहदी ख़ान, सरफुद्दीन अंसारी, हदीश अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है