विश्व आदिवासी दिवस और मुहर्रम को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 3000 जवानों की होगी तैनाती

विश्व आदिवासी दिवस और मुहर्रम को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो रहे हैं. छह ड्रोन कैमरा सहित 400 CCTV कैमरे से नजर रखी जायेगी. मजिस्ट्रेट समेत 3000 हजार पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 6:02 AM

Jharkhand News: विश्व आदिवासी दिवस पर नौ अगस्त को मोरहाबादी में होनेवाले कार्यक्रम एवं मुहर्रम को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. राजधानी में मजिस्ट्रेट समेत 3000 हजार पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा में IRB, CRPF, RAF, JAP, जिला पुलिस और होमगार्ड को लगाया गया है. इस दौरान छह ड्रोन सहित 400 CCTV कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाके में डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों के साथ QRT को भी तैनात किया गया है. हालांकि, मेन रोड में मुहर्रम का जुलूस नहीं निकलेगा. फिर भी सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी.

न्यू पुलिस लाइन में किया गया मॉक ड्रिल

मुहर्रम को देखते हुए न्यू पुलिस लाइन में माॅक ड्रिल किया गया. इसमें वाटर कैनन, रबड़ बुलेट एवं आंसू गैस से उपद्रवियों को रोकने का मॉक ड्रिल किया गया. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि उपद्रवियों से निबटने के लिए रांची पुलिस पूरी तरह तैयार है. किसी भी हाल में उपद्रवियों को उनकी मंशा में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री

नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस एवं मुहर्रम को लेकर यातायात व्यवस्था में मामूली बदलाव किये गये हैं. नौ अगस्त की सुबह 6.00 बजे से रात 12.00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो-इंट्री रहेगी. विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छूट रहेगी. वहीं, जरूरत के अनुसार राजधानी में छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट किया जायेगा. इसके अलावा सभी रूट से आने वाले वाहनों का स्थान तय कर दिया गया है. मेन रोड में मुहर्रम का जुलूस नहीं निकलेगा. लेकिन, कांटाटोली की मौलाना आजाद कॉलोनी से जुलूस कर्बला एवं गुदड़ी चौक तक आयेगा. इस दौरान कुछ देर के लिए कर्बला चौक से मिशन चौक तक छोटे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जा सकती है.

Also Read: World Tribal Day 2022 : विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनेगा, रांची में निकलेगी शोभायात्रा-फूलचंद तिर्की

यहां तक आ सकेंगे बड़े वाहन

– कांके से रांची (वाया बोड़ेया) : बोड़ेया
– चाईबासा-खूंटी से रांची : तुपुदाना
– गुमला-सिमडेगा से रांची (वाया अरगोड़ा) : कटहल मोड़
– पलामू-लोहरदगा से रांची : तिलता चौक
– गुमला-सिमडेगा से रांची : आइटीआइ बस स्टैंड
– जमशेदपुर से रांची : दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम
– जमशेदपुर से रांची (वाया सदाबहार चौक) : सदाबहार चौक, नामकुम
– कांके-पतरातू से रांची : लॉ यूनिवर्सिटी, कांके रोड
– बूटी मोड़ से रांची (वाया बरियातू) : बूटी मोड़
– टाटीसिलवे से कोकर : खेलगांव मोड़

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version