Ranchi News : अपहरण मामले में कांके से तीन भाई हिरासत में

ओड़िशा पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 12:39 AM

कांके. ओडिशा के क्योंझर जिला के माइंस मालिक के अपहरण मामले में वहां की पुलिस व रांची पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कांके बाजारटांड़ से एक ही परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया है. ओड़िशा पुलिस ने कांके पुलिस व जैप के दर्जनों जवान को लेकर गुरुवार सुबह छह बजे छापेमारी की. हिरासत में लिये गये तीनों आरोपियों से क्योंझर जिला के एएसपी पूछताछ कर रहे हैं. ओड़िशा पुलिस ने बताया कि 11 फरवरी को अपराधियों ने माइंस मालिक का अपहरण कर लिया था. इन्होंने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम मिलने के बाद अपराधियों ने माइंस मालिक को रिहा कर दिया. अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी रांची निवासी शादाब के बारे में ओड़िशा पुलिस को जानकारी मिली थी. इसके बाद शादाब के एक रिश्तेदार के कांके बाजारटांड़ में रहने की जानकारी मिलते ही छापेमारी की गयी. उसके बाद परिवार के तीन भाइयों व घर की सभी महिलाओं का मोबाइल फोन जब्त कर कांके थाना ले गयी. जब्त मोबाइल व हिरासत में लिये भाइयों से पूछताछ के बाद पुलिस को उनके परिवार से शादाब का कोई कनेक्शन नहीं मिला. हिरासत में लिये तीनों भाइयों ने बताया कि शादाब उसका रिश्तेदार है और वह 15 वर्ष पूर्व कांके में रहता था. शादाब का कांके से बाहर जाने के बाद उससे अब किसी तरह का हमलोगों का कोई कनेक्शन नहीं है. पुलिस आरोपी शादाब की गिरफ्तारी के लिए सूचना एकत्र कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है