चोरी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल
कांके व पिठोरिया थाना क्षेत्र में रेकी कर पिछले दिनों हुई चोरी मामले में पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कांके.
कांके व पिठोरिया थाना क्षेत्र में रेकी कर पिछले दिनों हुई चोरी मामले में पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें हुसीर निवासी फरहान अहमद पिता शाहिद अहमद एवं फरदीन मंडल पिता नासिर मंडल, हुसीर कारगिल चौक निवासी जीशान अरहम पिता रब्बानी अंसारी को जेल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि एसएसपी रांची, ग्रामीण एसपी रांची के निर्देश पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में गिरफ्तार आरोपियों केे पास से चोरी के सामान, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, एक मोबाइल, 6000 रुपया नकद बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने छह घरों में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता जतायी है. छापेमारी टीम में सीआई इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी, कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक, पिठोरिया थाना प्रभारी सतीश पांडेय, इकबाल हुसैन, संजय कुमार, सुनील कुमार दास समेत कई अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
