विधवा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीआइटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के केदल गांव में शनिवार की रात्रि विधवा सबिता देवी (30) ने घर में फांसी लगा कर जान दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:07 PM

मेसरा.

बीआइटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के केदल गांव में शनिवार की रात्रि विधवा सबिता देवी (30) ने घर में फांसी लगा कर जान दे दी. उनके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. सबिता के पति दीपक मुंडा की मौत कुछ वर्षों पूर्व हो गयी थी. उनकी गोतनी सुषमा देवी (35) ने बताया कि घटना के समय घर में कोई सदस्य नहीं था. मृतका के दोनों बेटियों के साथ खेत में बकरी चराने गयी थी. घर के आंगन में उसका तीन साल का बेटा खेल रहा था. उसी समय एस्बेस्टस की पाइप में दुपट्टा के सहारे विधवा ने फांसी लगा ली. उसकी एक बेटी घर आयी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. उसने ग्रामीणों को बुलाया और दीवार तोड़कर वे अंदर गये तो देखा कि सबिता ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जवानों के साथ आये और शव को अपने कब्जे में लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि सबिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पूर्व में भी उसने जहर खाकर कुएं में कूद कर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी. अब बच्चों को सहारा देने के लिए सिर्फ विधवा दादी व विधवा चाची बची हैं. किसानी व मजदूरी कर किसी तरह उनका घर चलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है