Ranchi News : शेयर बाजार में कैसे और कब करे निवेश, कल एक्सपर्ट देंगे जानकारी
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की कमेटी फॉर फाइनेंसियल मैनेजमेंट एंड इन्वेस्टर्स प्रोटेक्शन और रांची शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस उन्नति शनिवार से होने वाला है.
आइसीएआइ का राष्ट्रीय सम्मेलन कल से, जुटेंगे कई नामी पेशेवर
राज्यपाल संतोष गंगवार सुबह 11.30 बजे करेंगे उदघाटन
रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की कमेटी फॉर फाइनेंसियल मैनेजमेंट एंड इन्वेस्टर्स प्रोटेक्शन और रांची शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस उन्नति शनिवार से होने वाला है. सम्मेलन करमटोली चौक स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में हाेगा. उदघाटन राज्यपाल संतोष गंगवार सुबह 11.30 बजे करेंगे. यह बातें रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने गुरुवार को आइसीएआइ भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में कई नामी पेशेवर जुटेंगे. रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि कांफ्रेंस में कई विषयों पर चर्चा होगी. इनमें भारतीय बाजार में निजी इक्विटी के अवसर, म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से विकसित भारत का रास्ता, शेयर बाजार में डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का उपयोग, इक्विटी निवेश में सफलता के लिए सही व्यवहार, शेयर होल्डिंग पैटर्न और उसके कराधान के माध्यम से व्यवसाय पुनर्गठन आदि शामिल है. इसके अलावा पारिवारिक स्वामित्व वाले व्यवसाय से पेशेवर रूप से प्रबंधित व्यवसाय में परिवर्तन-चुनौतियां और अवसर विषय पर विशेष टॉक शो होगा.कई विशेषज्ञों की होगी सहभागिता
विशेषज्ञों में फर्स्ट ब्रिज इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के को-फाउंडर विशाल गुप्ता, महावीर फाइनेंस इंडिया लिमिटेड, चेन्नइ के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण दुगर, जेआरएल मनी, मुंबइ के संस्थापक सीए विजय मंत्री, स्टॉक एज, कोलकाता के सह संस्थापक सीए विनय पगारिया, व्हाइटओक कैपिटल मैनेजमेंट (यूके) लिमिटेड, मुंबई के एमडी व सीइओ आशीष सोमैया, आइसीएआइ, इंदौर, सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए पंकज शाह शामिल हैं. मौके पर रांची शाखा के सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, सम्मेलन के संयोजक सीए विकास सहाय और सह संयोजक सीए शुभम मोदी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
