Ranchi News : गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगी उलगुलान की स्क्रीनिंग
स्पेशल स्क्रीनिंग गोवा में आयोजित 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 22 नवंबर की रात आठ बजे होगी.
रांची. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म उलगुलान की स्पेशल स्क्रीनिंग गोवा में आयोजित 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 22 नवंबर की रात आठ बजे होगी. फेस्टिवल में यह स्क्रीनिंग बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर की जा रही है. इस फेस्टिवल में देश-विदेशों से आए फिल्म जगत हस्तियां शामिल होंगी. फिल्म के निर्माता व निर्देशक अशोक शरण ने कहा कि इस फिल्म के प्रदर्शन द्वारा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी जायेगी. अशोक शरण ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े वास्तविक स्थलों खूंटी में की गयी. फिल्म में दीपराज राणा, टॉम आल्टर, रजा मुराद, वीरेंद्र सक्सेना, पेंटल, मुश्ताक खान, संगीता नाइक ने मुख्य भूमिका निभाया है. इस फिल्म में लगभग 200 बिरसाइत ने भी कार्य किया है. पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष व पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा ने फिल्म की कहानी लिखी है. अशोक शरण ने कहा कि वे इन दिनों छठवीं शताब्दी के राजा ललितादित्य पर फिल्म बना रहे है. ललितादित्य ने अखंड भारत के अलावा, तुर्की, तिब्बत, चीन के बड़े भागों में राज्य किया. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार मदद करें तो सिद्धू-कान्हू पर भी फिल्म बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
