Ranchi News : रेलवे स्टेशन का सेकेंड एप्रोच रोड लगभग तैयार

उदघाटन इसी माह होने की उम्मीद

By SUNIL PRASAD | May 13, 2025 1:09 AM

रांची. रांची रेलवे स्टेशन का सेकेंड एप्रोच रोड लगभग तैयार हो गया है. इस रोड में नेपाल हाउस के आगे से दायीं ओर बने पुल से आवागमन भी हो रहा है. इस पर डब्ल्यूबीएम का काम हो गया है. अब केवल अलकतरा का अंतिम लेयर बिछाना है. इसके बाद मार्किंग आदि के कार्य कराये जायेंगे. वहीं इसके बगल से बने पुल और एप्रोच रोड का काम भी पूरा हो गया है. इस पर भी केवल अलकतरा बिछाना है. फिनिशिंग के बाद इस माह ही यह उदघाटन के लिए तैयार हो जायेगा. प्रयास किया जा रहा है कि सिरमटोली फ्लाइओवर के साथ ही इसका भी उदघाटन कराया जाये. दो गोलंबर बनेगा : रांची रेलवे स्टेशन के लिए डोरंडा की ओर से बने इस सेकेंड एप्रोच रोड में दो जगहों पर गोलंबर बनाया जायेगा. नेपाल हाउस के आगे कॉलोनी के पास तीन रास्ता एक साथ निकलता है, वहां एक गोलंबर बनेगा. दूसरे गोलंबर के लिए भी जगह चिह्नित कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है