आंदोलनकारियों ने टोल प्लाजा में किया हंगामा
नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण के विरोध में हल जोतो रोपा रोपो आंदोलन में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों ने रविवार को मांडर टोल प्लाजा में हंगामा किया.
मांडर.
नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण के विरोध में हल जोतो रोपा रोपो आंदोलन में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों ने रविवार को मांडर टोल प्लाजा में हंगामा किया. इस दौरान उनके व टोल कर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई. बताया जा रहा है दिन के करीब 11.30 बजे बस व अन्य छोटे वाहनों में सवार लोग चान्हो से रांची की ओर जा रहे थे. इस क्रम में कुछ वाहन गलत लेन में घुस गये. जिन्हें टोल कर्मियों ने वापस निर्धारित लेन में जाने को कहा तो वे वाहन से उतरकर टोल प्लाजा के बैरियर को खुद ही हटाने का प्रयास करने लगे. इसको लेकर बकझक के बाद एक महिला टोल कर्मी ने एक युवक को अचानक थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने भी टोल कर्मियों से हाथापाई की. इसके बाद महिला-पुरुषों एनएच-75 को जाम करने का प्रयास किया. लेकिन बाद में स्थानीय लोगो के समझाने व उनके वाहनों को टोल प्लाजा से पार कर दिये जाने के बाद उन्होंने सड़क को जाम नहीं की और सभी रांची चले गये.मांडर 1, हंगामा करते ग्रामीण.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
