Ranchi News अपर मुख्य सचिव ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन

युवा विकास दुर्गा पूजा समिति, स्टाफ क्वार्टर (राजभवन के निकट) द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन बुधवार को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने किया.

By Manoj Kumar Lal | August 27, 2025 8:30 PM

रांची. युवा विकास दुर्गा पूजा समिति, स्टाफ क्वार्टर (राजभवन के निकट) द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन बुधवार को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह, संरक्षक अखिलेश कुमार अंबष्ठ, सचिव प्रमोद पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष अंकित वर्मा, उपाध्यक्ष धीरज गोप, उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, पूजा प्रभारी नीरज गोप और पंडाल प्रभारी आदित्य चौधरी शामिल थे. सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष का पंडाल भव्य और आकर्षक होगा, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक कला का सुंदर संगम देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है