व्रतियों ने किया खरना, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज
रातू में सूर्य उपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार की शाम व्रतियों ने खरना पूजन किया.
प्रतिनिधि, रातू.
रातू में सूर्य उपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार की शाम व्रतियों ने खरना पूजन किया. उपवास रहकर व्रतियों ने पीतल व मिट्टी के बर्तन में परंपरा के अनुसार खरना के लिए खीर बनायी और भगवान को भोग लगाने के बाद खरना किया. इसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. सोमवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर काे अर्घ देंगे. इधर दिवंगत युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव की स्मृति में संचालित श्री साईं स्वयंसेवी संस्था की ओर से राजकिला के मुख्य द्वार पर शिविर लगा छठ व्रती परिवारों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया. संस्था मंगलवार की सुबह दूध और पेयजल बांटेगी. चाय की भी व्यवस्था होगी. सामग्री वितरण की शुरुआत युवराज की चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर पैलेस प्रबंधक दामोदर मिश्रा, अखौरी नीरज, बैजनाथ साहू, बैजू सोनी, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजभूषण झा, मुकेश पुराण, श्यामसुंदर चौबे, मुकेश बैठा आदि उपस्थित थे.सज धजकर तैयार रातू तालाब :
छठ पर्व को लेकर पार्क निदेशक नितेश शाहदेव के निर्देश पर चट्टी स्थित महाराजा तालाब को व्रतियों के लिए आकर्षक तरीके से सजाया गया है. एलइडी लाईट पूरे तालाब में इंद्रधनुषी रंग बिखेर रहे हैं. व्रतियों के लिए चेंजिंग कक्ष की व्यवस्था की गयी है. भगवान सूर्य की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि छठ पर्व में होनेवाली भीड़ के नियंत्रण को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. महिला सुरक्षा बल भी होंगी. आपात स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. मांडर और रांची से आनेवाले सभी बड़े वाहनों को शाम चार बजे से ही रूट डायवर्ट करने की बात कही. मंगलवार की सुबह भी दस बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
