विवाद में बड़े भाई ने डंडे से मारकर छोटे भाई की हत्या की
हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार, पूर्व में भी हत्या के आरोप में जा चुका है जेल
प्रतिनिधि, चान्हो.
थाना क्षेत्र के परसातरी गांव में गुरुवार की रात मामूली विवाद में बड़े भाई पतरस केरकेट्टा (35) ने अपने छोटे भाई सुधीर केरकेट्टा (22) की डंडे से मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपी पतरस केरकेट्टा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पतरस केरकेट्टा अपने बड़े चाचा की हत्या के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका है. जानकारी के अनुसार पतरस केरकेट्टा के पिता पौलुस केरकेट्टा का मैक्लुस्कीगंज के दुल्ली लुकईया व चान्हो के चामा परसातरी में भी मकान व जमीन है. वर्तमान में पतरस केरकेट्टा लुकईया में ही रहता था. जबकि उसके पिता पौलुस केरकेट्टा, उसकी मां और भाई परसातरी में रहते हैं. पतरस केरकेट्टा गुरुवार की शाम परसातरी आया था. रात करीब नौ बजे किसी बात को लेकर छोटे भाई सुधीर केरकेट्टा से उसका विवाद हो गया. उसके बाद उसने घर में रखे डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी. खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी भी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपी पतरस को गिरफ्तार कर लिया.हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार, पूर्व में भी हत्या के आरोप में जा चुका है जेलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
