गणेश पूजा कल, पंडालों की सजावट का काम अंतिम चरण में
सिल्ली मुरी आसपास क्षेत्रों में बुधवार गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा.
सिल्ली. सिल्ली मुरी आसपास क्षेत्रों में बुधवार गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. गणेश पूजा समिति सिल्ली, मुरी ए टाइप कॉलोनी, आदि दुर्गा मंदिर परिसर, ब्लॉक कॉलोनी परिसर सहित इलाके की कई जगहों में गणेश जी की पूजा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. सिल्ली गणेश पूजा समिति के सदस्य अमित अग्रवाल ने बताया कि पूजा की तैयारी को लेकर सभी सदस्य जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं. लगातार बारिश के कारण पंडाल निर्माण एवं प्रतिमा को बनाने में भारी परेशानी हुई है. मूर्ति निर्माण में भी लोग रात दिन जुटे हुए हैं. मूर्तिकार मूर्तियों को बिजली के ब्लोअर से सूखा कर मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
