Ranchi News : हटिया विस्थापित परिवार समिति का मशाल जुलूस एक को
सरकार से मांगें पूरी करने की मांग
रांची. हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक रविवार को नयासराय में पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को विस्थापित कर बेघर करने के प्रयास किया जा रहा है, जिसका जोरदार विरोध किया जायेगा. एक जून को शाम पांच बजे आनी चौक मंदिर के पास से रेलवे फ्लाइओवर तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में विस्थापित शामिल होंगे. वहीं सरकार से कोर कैपिटल क्षेत्र में बने विधानसभा, हाइकोर्ट, आइआइएम, गेल इंडिया सहित सभी सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में विस्थापितों का रोजगार शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए संस्थान को पत्र लिखने, कोर कैपिटल क्षेत्र में सरकार ने अभी तक जितनी भी भूमि का उपयोग किया है, उसका मुआवजा बाजार दर पर रैयतों को यथाशीघ्र देने, उत्तरी टुंडुल एवं दक्षिणी टुंडुल पंचायत के सभी गांवों को नगड़ी प्रखंड में ही रहने देने, नगर निगम में शामिल नहीं करने की मांग की गयी. मांगें पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी. बैठक में कलाम आजाद, महावीर मुंडा, फिरोज अंसारी, तरुण शाहदेव, जहाना परवीन, आशीष वर्मन, पंचू महतो, रंजीत बैठा, संजय महतो अनवारुल हक, बीजू महतो, किरण देवी, श्वेता गाड़ी, बाहा गाड़ी, अर्जुन महतो, एजाज अंसारी, विजय सिंह, धीरंजय शाहदेव, रामेश्वर सिंह, अजित शाहदेव, मृत्युंजय, पिंकी लिंडा, लकी तिर्की, दीपक, किशोर शाहदेव, जौहर अंसारी, महावीर नायक, अख्तर अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
