नगर कीर्तन से भक्तिमय हुआ क्षेत्र

सिल्ली राजवाड़ी परिसर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा को लेकर मंगलवार को नगर कीर्तन (शोभायात्रा) का आयोजन किया गया

By VISHNU GIRI | December 9, 2025 7:07 PM

सिल्ली.

सिल्ली राजवाड़ी परिसर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा को लेकर मंगलवार को नगर कीर्तन (शोभायात्रा) का आयोजन किया गया. राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव व हरे कृष्ण नामहट्ट संघ के वल्लभ निताई दास उर्फ बुद्धदेव कुशवाहा की अगुवाई में सिल्ली बाजार के काली मंदिर, बुंडू मोड़, लुपुंग दुर्गा मंदिर समेत सिल्ली मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के भजन-कीर्तन से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा. आयोजन स्थल राजवाड़ी पहुंच कर नगर संकीर्तन का समापन किया गया. कार्यक्रम में हरे कृष्ण नामहट्ट संघ के अनुयायी समेत स्थानीय लोग शामिल हुए. श्री दास ने कहा कि कथा के शुभ अवसर पर नगर संकीर्तन से भगवान कृष्ण और उनकी लीलाओं का स्मरण, प्रचार और जनता में धार्मिक चेतना जगाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है