पाली गांव में दो समुदायों में बढ़ा तनाव, पुलिस ने सुलझाया मामला
थाना क्षेत्र के पाली गांव में दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव को प्रशासन ने पहल कर नियंत्रित कर लिया.
प्रतिनिधि, रातू.
थाना क्षेत्र के पाली गांव में दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव को प्रशासन ने पहल कर नियंत्रित कर लिया. मामला शुक्रवार को उस समय सामने आया, जब गांव की एक जमीन को करबला की भूमि बताते हुए विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने वहां झंडा गाड़ दिया. इस संबंध में पाली गांव के रंजीत साहू व दीपक साहू ने रातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायतकर्ता रंजीत साहू का कहना है कि उक्त जमीन खाता संख्या 276 की है, जिस पर वे वर्षों से लगान जमा कर खेतीबारी करते आ रहे हैं. जमीन पर झंडा गाड़े जाने से गांव में तनाव की स्थिति बनने लगी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने शनिवार की सुबह एक टीम गठित कर पाली गांव भेजा. पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. अंचल के सीआइ व अमीन भी गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
