Ranchi News : आठ माह पहले निकला टेंडर, अब तक नहीं बनी सड़क

जलजमाव से परेशान हैं चेशायर होम रोड की विक्रमशीला वाटिका में रहनेवाले लोग

By SHRAWAN KUMAR | May 6, 2025 12:28 AM

रांची. वार्ड नंबर छह, चेशायर होम रोड की विक्रमशीला वाटिका में रहनेवाले 500 से अधिक लोग जलजमाव से परेशान हैं. यहां सड़क पर सीवरेज का पानी पिछले कई माह से जमा है. इसको लेकर लोगों ने प्रशासक को पत्र लिखकर सड़क का निर्माण कराने का आग्रह किया. प्रशासक के आदेश पर सड़क निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला गया. लेकिन, आठ माह गुजरने के बाद भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. इससे यहां रहने वाले लोग परेशान हैं. लोगों ने कहा कि सड़क क्यों नहीं बन रही है, इसकी जानकारी के लिए निगम के इंजीनियरिंग सेल में भी गये थे. लेकिन, अभियंताओं ने जानकारी देने के बजाय लोगों के साथ बदतमीजी की. स्कूल जाने पर आफत, वाहन चालक गिर रहे : सड़क पर जलजमाव होने के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में भी परेशानी हो रही है. सड़क जर्जर होने के कारण कई बार स्कूटी व बाइक चालक इस सड़क पर गिर कर चोटिल भी हुए हैं. लेकिन, नगर निगम के अधिकारी लोगों की इस समस्या से बेफिक्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है