टुंगरी पार्क में प्रतिभा सम्मान समारोह
टुंगरी दुर्गा पूजा समिति की ओर से टुंगरी पार्क में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
सिल्ली. टुंगरी दुर्गा पूजा समिति की ओर से टुंगरी पार्क में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने 75 फीट ऊंची पोल पर 21 फीट लंबा एवं 14 फीट चौड़ा तिरंगा झंडा फहराया. सुदेश महतो ने कहा कि आजादी में अमर शहीदों के बलिदान की स्मृति में यह ऊंचा तिरंगा सभी के लिए प्रेरणादायी है. समारोह में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय राहे, पीएमश्री कस्तूरबा बालिका विद्यालय सिल्ली व सिल्ली कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा भव्य पैरेड का आयोजन किया गया. अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांध दिया.
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन:
टुंगरी पार्क मुख्य द्वार के समीप स्थित गुलाब पार्क परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग स्कूलों के मैट्रिक एवं इंटर के 2025 की परीक्षा में विद्यालय टॉप रहे छात्र छात्राओं को टैब, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, पिछले साहसिक कार्य के लिए घर पर बाघ को बंद करनेवाली सोनिका कुमारी एवं दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट और गाइड रांची मंडल की गाइड विंग प्रथम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करनेवाली सरिता कुमारी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
