Ranchi News : तहफ्फूज-ए-अवकाफ कॉन्फ्रेंस 22 को

बरियातू पहाड़ी मैदान में होगा आयोजन

By SUNIL PRASAD | June 1, 2025 11:57 PM

रांची. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में 22 जून को वक्फ संशोधित कानून के विरोध में बरियातू पहाड़ी मैदान में तहफ्फूज-ए-अवकाफ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. यह जानकारी प्रेस मीट में संयोजक डॉ मजीद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद कई बार वक्फ संशोधन हुआ, लेकिन कभी भी वक्फ के रूह को किसी ने मारने का काम नहीं किया है. इस कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दीदी, प्रवक्ता डॉ कासिम इलियास रसूल, रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल नदवी, संबल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद, राज्यसभा सांसद मनोज झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद के अलावा अन्य गणमान्य शामिल होंगे. बोर्ड के सदस्य एडवोकेट ए अल्लाम ने कहा कि वक्फ मैनेजमेंट में केंद्र सरकार सुधार करे, तो हमलोग साथ हैं. प्रेस मीट में बोर्ड के सह संयोजक डॉ तारिक हुसैन, सदस्य शाहिद अख्तर, नजीब, नकीब, वसीम, नदीम, अय्यूब राजा खान, सैफुल हक, रियाज शरीफ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है