Ranchi News : मुड़मा में तहफ्फुज-ए-वक्फ कॉन्फ्रेंस 20 को

कॉन्फ्रेंस को कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है

By SUNIL PRASAD | April 17, 2025 8:10 PM

रांची. झारखंड तंजीम के तत्वावधान में 20 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुड़मा में तहफ्फुज-ए-वक्फ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर महानगर तंजीम के अध्यक्ष तनवीर गद्दी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस कॉन्फ्रेंस को जिला मोमिन कांफ्रेस, रातू प्रखंड अंजुमन इस्लामिया, मांडर प्रखंड अंजुमन इस्लामिया, बुढ़मू प्रखंड अंजुमन इस्लामिया, अमन ग्रुप के साथ-साथ अल-फ्लाह एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट सहित अन्य का समर्थन मिल रहा है. वहीं तंजीम के संयोजक शाकिर इस्लाही, मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद व कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन मांग रहे हैं. बैठक में वक्फ संशोधन कानून वापस नहीं लेने पर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर रशीद जमील, अनवर आलम, अब्दुल रहमान, मोहसिन, इमरान मनौवरी, जुहैब सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है