Ranchi News : साप्ताहिक अवकाश नहीं देने का विरोध करेंगे सप्लाई कर्मी
एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति ने की घोषणा
रांची. एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति साप्ताहिक अवकाश नहीं देने का विरोध करेगी. इसकी घोषणा शनिवार को नेहरू पार्क में समिति की बैठक में की गयी. बैठक की अध्यक्षता रंथु लोहरा ने की. वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार संघर्ष के बाद प्रबंधन से इएसआइ की सुविधा लागू करायी गयी है, उसी प्रकार अगस्त 2023 से जनवरी 2024 तक का बकाया वेतन भी लागू कराया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि पुराना वार्षिक अवकाश भी प्रबंधन को लागू करना होगा. प्रबंधन रविवार की साप्ताहिक छुट्टी व उस दिन का वेतन काटने पर जो विचार कर रहा है, वह सीधे तौर पर कर्मचारियों का शोषण है. जिसका समिति विरोध करेगी. वेतन नहीं मिलने से सप्लाई कर्मी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. बैठक में मनोज पाठक, शुभम राय, वाइ त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, विजय साहू, राजेंद्र कांत महतो, रंथु लोहरा ने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
