Ranchi News : 4.5 किलो गांजा के साथ सप्लायर व बेचने वाले तीन दुकानदार गिरफ्तार

गिरफ्तार किये गये दुकानदार आइटीआइ बस स्टैंड के पास गुमटी में बेचते थे गांजा

By SHRAWAN KUMAR | April 7, 2025 12:46 AM

वरीय संवाददाता, रांची. पंडरा ओपी की पुलिस ने 4.5 किलो गांजा के साथ सप्लायर प्रिंस कुमार सिंह (वृंदावन नगर, हेहल) और गुमटी में गांजा बेचने वाले तीन दुकानदार अजीत कुमार साहु, संजय साहु, दामोदर साहु को गिरफ्तार किया है. प्रिंस कुमार सिंह मूल रूप से टंडवा, पलामू का रहनेवाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आइटीआइ बस स्टैंड के पास तीन दुकानदार अपनी-अपनी गुमटी में गांजा बेचते हैं. एक युवक प्रिंस कुमार सिंह एक झोला में गांजा लेकर उन दुकानदारों को देने के लिए आ रहा है. उसी सूचना पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार आइटीआइ बस स्टैंड पहुंचे और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह बस स्टैंड में तीन दुकानदारों को गांजा सप्लाई करता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दुकानदार अजीत कुमार साहु (सुखदेवनगर का मुड़ला पहाड़), दामोदार साहु (पुंदाग के शालीमार बाग व अवधेश नगर), संजय साहु (सुखदेवनगर के न्यू मधुकम महुआटोली ) को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ की गयी, तो उनलोगों के घर से भी गांजा बरामद किया गया. प्रिंस कुमार सिंंह पर कोतवाली में दो, सुखदेवनगर व डोरंडा में एक-एक मामले दर्ज हैं. जबकि अजीत कुमार साहु पर पंडरा ओपी में एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है