रेल-टेका आंदोलन के पीड़ितों से मिले सुदेश महतो

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सोमवार को पश्चिम बंगाल के कोटशिला स्थित जीवदारु गांव पहुंचे.

By PRAVEEN | October 6, 2025 11:42 PM

रांची. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सोमवार को पश्चिम बंगाल के कोटशिला स्थित जीवदारु गांव पहुंचे. वहां उन्होंने रेल-टेका आंदोलन के पीड़ितों से मुलाकात की, उनकी पीड़ा सुनी और मुकदमे में आने वाले खर्च के वहन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है और केस लड़ने का सारा खर्च आजसू पार्टी उठायेगी. उनके साथ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी थे. श्री महतो को कोटशिला जाने के क्रम में पुलिस ने फिर रोकने का प्रयास किया, लेकिन इस बार पुलिस विफल रही और वे गांव पहुंच गये. उन्होंने कहा कि शासन का मतलब जनता पर दमन करना नहीं, जनता की सेवा करना है. अगर शासन डराने लगे, तो समझो जनता जाग चुकी है. श्री महतो ने कहा कि कुड़मी समुदाय अपनी मांगों का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है, लेकिन उसका दमन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को कोटशिला में रेल-टेका आंदोलन के दौरान गांव के 49 पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. उन पर लाठीचार्ज किया गया और अत्याचार हुआ. मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो, जयपाल सिंह, सुनील सिंह समेत कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है